लखबीर सिंह कौन था और निहंगों ने उससे क्रूरता से क्यों मारा ?

सिंघु बॉर्डर के पास जो किसान आंदोलन कर रहे थे उनके मंच के पास एक युवक का शव मिला था। उस युवक का हाथ काट कर और उसे बैरिकेड से लटका रखा था सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है DPS हंसराज ने कहा कि वह सुबह 5:00 बजे एक शव मिला जिसके हाथ और टांग कटी हुई थी। उसकी हत्या किसने की हालांकि अब तक साफ नहीं हुआ है मृतक लखबीर सिंह का एक वीडियो भी वायरल है जिसकी जांच हो रही है।

निहंगों ने लखबीर सिंह को क्रूरता से क्यों मारा ?

फिलहाल आरोप निहंगों के ऊपर है निहंगों के एक समूह ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उस शक्स लखबीर सिंह ने सरबलोह ग्रंथ के संबंध में बेअदबी करने का प्रयास किया था ।  इस कारण उन्होंने उसकी क्रूरता से हत्या करके उसका हाथ और टांग काट कर उसे बैरिकेड से लटका दिया था।

निहंगों ने लखबीर सिंह को क्यों मारा

मृतक लखबीर सिंह कौन हैं ?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक की पहचान लखबीर सिंह पुत्र हरनाम सिंह के तौर पर हुई है। हरनाम सिंह ने लखबीर को गोद लिया था। लखबीर सिंह तरन तारन जिले के चीमा खुर्द का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक लखबीर का ना कोई अपराधिक इतिहास रहा है ना ही वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ था लखबीर सिंह के 3 बेटियां थी जो उसके साथ रहती थी, हालांकि उसकी पत्नी जसप्रीत कौर उसके साथ नहीं रहती है। 

संयुक्त किसान मोर्चा का बयान

इस मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि लखबीर सिंह की बर्बरता से हत्या की गयी हैं उसकी जिम्मेदारी निहंग समूह ने ली है तो उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इस घटना का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है पुलिस आरोपियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करें और उन्हें सजा दे।

1 thought on “लखबीर सिंह कौन था और निहंगों ने उससे क्रूरता से क्यों मारा ?”

Leave a Comment