Pragati Os क्या है ? Pragati Operating System

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Pragati Os (प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम) क्या है और इसका नाम Pragati Os (प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम) ही क्यों रखा गया और Jio PhoneNext (जिओ फोन नेक्स्ट) में इसका इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है।

Pragati Os kya hai

Pragati Os (प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम) Android base एक विश्वस्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसको खासतौर पर India के लिए बनाया गया हैं।

इस ऑपरेटिंग सिस्टम ( OS ) को प्रगति ( Pragati Os ) नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि यह Operating system खास तौर पर JioPhone Next के लिए बनाया गया है और यह पहली बार JioPhone Next में ही इस्तेमाल किया जा रहा है और Jio को मानना है कि यह फोन भारत में प्रगति लाने वाला है इसलिए इस पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Pragati Os रख दिया गया।

Jio PhoneNext Features in Hindi

यह एक 4G फ़ोन हैं, इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह फोन भारत में, भारतीयों के द्वारा , भारत के लिए ही बनाया गया है। जिओ फोन नेक्स्ट में क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 13 mp का कैमरा, पीछे की साइड में JIO का text Logo और इसके अंदर application वगैरा की बात करें तो इसमें सारी जियो की लाइब्रेरी उपलब्ध होगी और ये फोन काले और नीले रंग में उपलब्ध होगा।

इस फोन की price क्या रहने वाली है यह अभी तक साफ नहीं हुआ लेकिन सूत्रों की मानें तो यह फोन बहुत ही सस्ता होने वाला है इसकी प्राइस लगभग ₹ 3000 – 4000 /- बताई जा रही है।

JioPhone kab launch hoga

जिओ फोन नेक्स्ट को 10 सितंबर को लांच करने की घोषणा की गई थी परंतु सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से अब इसकी लॉन्चिंग दिवाली पर की जा रही है।

Leave a Comment