What is Pragati Os

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Pragati Os (प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम) क्या है और इसका नाम Pragati Os (प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम) ही क्यों रखा गया और Jio PhoneNext (जिओ फोन नेक्स्ट) में इसका इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है।

What is Pragati Os

Pragati Os (प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम) एंड्राइड बेस एक विश्वस्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसको खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया हैं।

इस ऑपरेटिंग सिस्टम ( OS ) को प्रगति ( Pragati Os ) नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि यह ऑपरेटिंग सिस्टम खास तौर पर जिओ फोन नेक्स्ट के लिए बनाया गया है और यह पहली बार Jio PhoneNext में ही इस्तेमाल किया जा रहा है और Jio को मानना है कि यह फोन भारत में प्रगति लाने वाला है इसलिए इस पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Pragati Os रख दिया गया।

जिओ फोन नेक्स्ट की खासियत

इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह फोन भारत में, भारतीयों के द्वारा , भारत के लिए ही बनाया गया है। जिओ फोन नेक्स्ट में क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 13 मेगापिक्सल का कैमरा, पीछे की साइड में जियो का टेक्स्ट Logo और इसके अंदर एप्लीकेशन वगैरा की बात करें तो इसमें सारी जियो की लाइब्रेरी उपलब्ध होगी और ये फोन काले और नीले रंग में उपलब्ध होगा।

इस फोन की प्राइस क्या रहने वाली है यह अभी तक साफ नहीं हुआ लेकिन सूत्रों की मानें तो यह फोन बहुत ही सस्ता होने वाला है इसकी प्राइस लगभग 3 से 4000₹ बताई जा रही है।

Leave a Comment